रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
विदेशी शराब की 29 पेटी के साथ किया दो को गिरफ्तार भेजा जेल
कालाढूंगी । कालाढूंगी थाने पुलिस ने नैनीताल तिराहे के पास से बुधबार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब पिकअप में रखी गई थी। पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई कर एक पिकअप वाहन संख्या ऊके07सीबी3861 बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई है। करीब 29 पेटी शराब के साथ तस्कर अभियुक्त, अंकित कुमार पुत्र मांगेराम निवासी आनेकी रोशनाबाद हरिद्वार – करण थापा पुत्र राजेंद्र थापा निवासी निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून सीओ भाकुनी ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि देहरादून से शराब नैनीताल किसी होटल में ले जा रहे थे। शराब की कीमत लगभग 12 लाख आंकी गई है। बताते चले कि इससे एक साल पूर्व थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के कार्यकाल के समय भी यहाँ पुलिस की सघन चौकसी के बाद भी शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की खेप को नैनीताल ले जाते थे उस समय भी थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के द्वारा 100 ज्यादा लोगो को जेल की हवा दिखा चुके थे।