कालाढुंगी-क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आम
जनमानस हलकान हो चुका है कालाढुंगी विधानसभा पोलिंग बूथ के अध्यक्ष कादिर हुसैन
ने कहां कि भीषण गर्मी के दौर में किसी भी समय विद्युत
कटौती कर देना उचित नहीं है इससे आम जनमानस को भारी
परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय
रमजान का महीना चल रहा बिजली ना होने से मुस्लिम समाज को
काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है शीघ्र ही विद्युत कटौती
बंद ना की गई तो विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने यूथ कांग्रेस
विरोध प्रदर्शन करेगी दिन व रात में कभी भी बत्ती गुल कर दी जा रही है जिससे
लोगों का जीना दूभर हो गया है मनमाने तरीके से विद्युत कटौती के
चलते यहाँ बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ लोगों का कारोबार भी
प्रभावित हो रहा है वही लोगो की नींद हराम हो चुकी है जो बर्दाश्त
योग्य नहीं है। ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा के ये हाल बहुत ही निंदनीय है
विद्युत सप्लाई को सुचारू नहीं रखा गया तो विद्युत विभाग के विरोध
में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन
की होगी