बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए की बैठक।
कोटाबाग। सरकार द्वारा चल रहे अमृत महोत्सव के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में एसडीएम रेखा कोहली की उपस्थिति में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने बैठक की, जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटाबाग में आयोजित होने वाले बृहद निशुल्क ब्लॉक स्वास्थ्य मेले के लिए रूप रेखा रखी गई, बैठक मे बहुद्देश्यीय शिविर मैं आने वाले लोगो के लिए साफ सफाई, पीने का पानी, सहित उचित ब्यवस्था करने की बात कही। बैठक मे बीडीओ शयाम चन्द्र, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या विनीता पाठक, ब्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद बधानी, आर एस विष्वकर्मा जलसंस्थान के जेई, उपस्थित रहे, डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने सभी से शिविर को बेहतर बनाने हेतु निवेदन किया।
फोटो ————-