वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन विकास प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31-07-2023 को अभियुक्त मनजीत सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना आई टी आई जिला ऊधमसिहनगर के अंदर बीस लीटर अवैध शराब काम बरामदे हुई अभियुक्त को कटैया को जाने बाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गणो के विरुद्ध थाना हाजा पर * पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से माननीय मान० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा पुलिस टीम में जितेन्द्र कुमार पैगा चौकी।ऐस आई मोहित कुमार प्रभारी कांस्टेबल सलेंद जगदीश