बहेड़ी-(शमशाद उस्मानी) थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ा में शुक्रवार को गांव से दूर बहगुल नदी में गांव वालों के साथ प्रतिमा विसर्जन के दौरान 50 वर्षीय होरी लाल नामक एक युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई जिस के शव को स्थानीय गोताखोर की मदद से चार घंटा कड़ी मशक्कत करने के बाद नदी से बाहर निकाला गया। गांव वालों ने बताया कि शुक्रवार को गांव के काफी लोग गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर बह रही बहगूल नदी मे मूर्ती विसर्जन करने गए थे।मूर्ति विसर्जन करते समय होरी लाल का पैर फिसल गया और नदी में लगभग बीस पच्चीस फिट पानी की गहराई में जा गिर कर पानी की तेज धार में बह गया। उसको नदी की तेज धार में डूबते हुऐ देख मौजूद सभी लोगों में हड़कंप मच गया और जल्दी से उसे बचाने का प्रयास करने लगे परंतु नदी की अधिक गहराई और पानी की तेज धार में गांव वाले उसे बचाने में न काम रहे। गांव वालों ने बताता की युवक के नदी में गिरते ही मौजूद सभी लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया परंतु नदी की तेज़ धार और अधिक गहराई होने के कारण उसे नहीं खोज पाए। उसके बाद पास के ही देवी पुरा निवासी गोताखोर सादिक की मदद से लगभग चार घंटे बाद एक कुंडे में फंसे युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया घटना की सुचना पाकर मृतक के घर में कोहराम मच गया घरवालों और रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।