बहेड़ी-(शमशाद उस्मानी) बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने नारायण नगला रोड नवीन मंडी स्थल के पास से फतेहगंज पश्चिमी निवासी ज़ाकिर हुसैन नामक एक स्मैक तस्कर को अवैध रूप से बेंच रहे 16 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया है। कोतवाली इन्स्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के नारायन नगला रोड पर नवीन मंडी स्थल के पास एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है। इस पर उप निरीक्षक संजीव कुमार अपने हमराही कॉन्स्टेबल शान्ति स्वरूप, हेड कॉन्स्टेबल अरुण कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए जाकिर हुसैन निवासी मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 11 थाना फतेहगंज पश्चिमी को धर दबोचा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया जाता है स्मैक तस्कर ज़ाकिर स्मैक माफिया कल्लू डॉन का भाई है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ़ मुकद्दामा लिख कर जेल भेज दीया।