ब्योरो रिपोर्ट : शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली नगर के मोहल्ला शाहजी नगर वार्ड 21 में नाले के पार बसी बस्ती के मुख्य मार्ग एवं गलियों में 10 मिनट की हल्की बारिश से भी रास्तों का बुरा हाल हो जाता है । बस्ती के लोग 10 मिनट की हल्की बारिश से रास्तों में इकट्ठा होने वाली कीचड़ पानी में निकलते समय अक्सर फिसल कर गिरने के कारण चोटिल होकर घायल हो जाते हैं।
10 मिनिट की बारिश में कीचड़ पानी की फिसलन की वजह से पैदल राहगीरों को तो परेशानी का सामना करना पड़ता ही है लेकिन दो पहिया वाहन बालों की तो मानों नाले के पार की इस बस्ती के रास्तों पर शामत ही आ जाती है। 6 अगस्त रविवार को मात्र 10 मिनट की बारिश में ही इस नाले पार की इस बस्ती के रास्तों पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया जहां एक ओर पैदल चलने वाले फिसल कर गिरते पड़ते निकल रहे थे तो वहीं दो पहिया वाहन वालों को तो और अधिक परेशानी उठनी पढ़ रही थी। शाहजी नगर के वार्ड 21 में नाले पार की इस बस्ती को बसे हुऐ लगभग 5 से 6 साल बीत चुके हैं पंरतु इस बस्ती में आज तक एक भी पक्की नाली या सड़क का निर्माण नहीं हुआ है बस्ती में नालियों के अभाव में पानी का निकास नहीं हो पाता है जिसकी वजह से बस्ती में कई कई दिन तक पानी जमा रहता है जिससे चारों तरफ दुर्गन्ध उठने के कारण बीमारियां भी फैलने लगती हैं। नगर पालिका से लेकर स्वास्थ विभाग आधिकारियों तक को बस्ती की समस्या से कई बार बस्ती वाले अवगत करा चुके हैं पंरतु इन पांच छे साल में किसी भी वार्ड के चुने हुऐ जनप्रतिनिधि ने या किसी अधिकारी ने इस बस्ती में नालियों के निर्माण या रास्ते ठीक कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया। ये तो आने बाला समय ही बतायेगा कि इस बस्ती के दिन कब बहुरेंगे परंतु इस समय तो बस्ती वाले नगर पालिका प्रशसन की उदासीनता और भेदभाव के चलते नारकिये जीवन जीने को मजबूर हैं।