


ब्योरो रिपोर्ट: शमशाद उस्मानी
बरेली 6अगस्त रविवार शहर के जोगी नवादा में दूसरे समुदाय के धर्म स्थल के सामने से से होकर कांवड यात्रा को निकालने की अनुमति ना देने से व्याप्त तानव की स्थिति को देखते हुऐ प्रशासन ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। शहर के जोगी नवादा इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर तनाव बन गया है। पिछले दिनों जोगी नवादा और चक महमूद में कांवड यात्रा को निकालने को लेकर दो बार बबाल हो चुका है।किसी भी तरह के बवाल को टालने के लिए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। हर आने जाने वाले की संघन तलाशी के साथ उस पर कढ़ी नजर भी रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से दो कम्पनी आरएएफ, छे: कम्पनी पीएसी के आलावा मण्डल के चारों जिलों से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है इसमें एक एसएसपी,दो डिप्टी एसपी, पीएसी के एक उप सेना नायक, दो सहायक सेना नायक, 10इंस्पेक्टर,30 सब इंस्पेक्टर, 5 महिला सब इंस्पेक्टर, 50 हेड कॉन्स्टेबल,100 कॉन्स्टेबल,30 महिला कॉन्स्टेबल की क्षेत्र में तैनाती की गई है पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पिछले दो रविवार को बरेली के जोगी नवादा और चक महमूद इलाके में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर हुए बवाल के बाद से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी जिसकी वजह से तानव पूर्ण शांति बनी रही इधर सुरक्षा के लिहाज से 24 घंटा क्षेत्र की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है रविवार को लोगों ने एक बार फिर से जोगी नवादा इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी और आवेदन को निरस्त कर दिया,जिसके चलते उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने जोगी नवादा इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने किसी भी तरह के बवाल की आशंका के मद्देनजर जगह-जगह आरएएफ, पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है बैरिकेंटिंग करके वाहनों की आवाजाही के लिए गलियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि इलाके में दुकानें खुली हुई है लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने की वजह से बाजार में खुली दुकानों से ग्राहक नदारद हैं।

