बरेली-(शमशाद उस्मानी) बरेली अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुऐ नैनीताल पुलिस ने स्मैक की बडी खेप के साथ बरेली के कैंट थाने में तैनात सिपाही रविंदर सिंह को उसके दो साथियों मोरपाल व अर्जुन पांडे को लालकुआं में सुभाष नगर बैरियर पर एक मोटर साइकिल पर सवार 1.75 किलो ग्राम स्मैक के साथ ग्राफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के मुताबिक जिले में ये स्मैक तस्करी का सबसे बड़ा मामला है । आरोपी सिपाही अप्रैल से थाना कैंट में तैनात था जोकि मूल रुप से बागपत का रहने वाला है। और अधिक तर छुट्टी पर रहता था। पिछले कुछ दिनों से सिपाही छुट्टी पर था गुरुवार की शाम को उसे अपनी उपस्थिति कोतवाली में दर्ज करानी थी लेकिन वह नहीं आया। स्मैक तस्करी में सिपाही के पकड़े जाने का मामला संज्ञान में आते ही बरेली एसएसपी घुले शुशील चंद्रभान ने आरोपी सिपाही को निलम्बित करके विभागीय जांच शुरू कर दी है।
सिपाही रविंदर बड़े बड़े स्मैक तस्कारों से काफ़ी समय साठ गांठ कर के स्मैक तस्करी को खाकी की आड़ में। धड़ल्ले से अंजाम दे रहा था। नैनीताल पुलिस और एस ओ जी को उसकी काफी समय से तलाश थी।