


ब्यूरो रिपोर्ट-शमशाद उस्मानी
बहेड़ी के नगर पंचायत फरीदपुर में गौ रक्षा के नाम पर दो बार अपनी पत्नी धर्मादेवी को चेयर मैन बनवाने वाले चेयर मैन पति देवदत्त अपने साथियों के साथ गौवंशीय पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में कर भरकर तस्करी को लेजा रहा था जिसे ग्रामीणों देख कर रोक लिया।


चेयर मैन पति और उसके साथियों ने पकड़े जाने के डर ट्रॉली में भरे दर्जन भर से अधिक गौवंशियों को चालक से ट्रॉली का जैक खड़ा कराके क्रूरता पूर्वक पशुओं को नीचे गिरवा दिया एक दूसरे पर गिर कर 03 गौवंशेये पशुओं को मौत हो गई 2 के पैर टूट गए तथा 7 गौवंशेय बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने फरीदपुर की चेयर मैन धर्मदेवी के पति देवदत्त सहित गौवंशियों की तस्करी में शामिल कुल सात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा लिख कर गिरफ्तार कर लिया।
मामला गुरुवार रात्रि 11 बजे थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम सिंगौथी के पास का है नगर पंचायत फरीद पुर की चेयर मैन धर्मादेवी का पति देवदत्त अपने साथियों के साथ एक दर्जन से अधिक प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं को तस्करी के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर ले जा रहा था ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई उन्होंने प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रॉली को रोक लिया। चेयर मैन पति ओर उसके साथियों ने पकड़े जाने के डर से ट्रॉली का जैक खड़ा कराके पशुओं को शारदा नहर की ओर गिरवा दिया एक दूसरे पर गिरने से तीन पशुओं की मौत हो गई जबकि दो पशुओं के पैर टूट गए और सात पशु बुरी तरह घायल हो गए।ये देख कर ग्रामीणों में रोष फैल गया ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ चल रही नगर पंचायत फरीद पुर की चेयर मैन के पति की कार को भी रोक कर ग्रामीण हंगामा करने लगे। प्रतिबंधित ट्राली के साथ चल रही कार में सवार चेयर मैन पति देवदत्त राजपूत,सुनील, गंगाराम,महेंद्र पाल, नरेशपाल आदि को पुलिस के आने तक रोके रखा। सूचना पर एडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह, इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। चुरैली निवासी चौकीदार प्रेम पाल की तहरीर पर ट्रैक्टर ट्राली चालक मोहसिन, फरीदपुर चेयर मैन धर्मा देवी के पति देवदत्त राजपूत, सुनील, गंगाराम, महेंद्र पाल, नरेश पाल, और नरेश पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
