बरेली- इरशाद रज़ा-शुक्रवार देर शाम बरेली मण्डल के जनपद पीलीभीत में जम्मू कश्मीर के राजौरी, अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय थल सेना के शहीद हुए जवानों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी तथा आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के जवानों और पुलिस आधिकारियों पर घात लगाकर किए गए कायराना हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की। शुक्रवार देर शाम पीलीभीत में शहीद दामोदरदास पार्क, निकट गैस का चौराहा पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त श्रद्धांजलि सभा में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर ,शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई तथा शहीदों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। आज श्रद्धांजलि शोक संवेदना कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी पीलीभीत के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ,शहर कांग्रेस कमेटी पीलीभीत के अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस, पीसीसी सदस्य युसूफ मलिक, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्षअध्यक्ष इश्तियाक अहमद अंसारी, मुनेंद्र पाल सक्सेना, आशुतोष अग्निहोत्री, एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा,संदीप गंगवार, मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी, वासुदेव ठाकुर, हनीफ अंसारी, रईस अंसारी, रफीक अंसारी, दिलशाद हुसैन, शादाब शेख, रईस मियां, मोहम्मद सदीक अल्वी, हिजरान अंसारी, कृष्णा पटेल, श्रीमती रेहाना परवीन, नफीसा बेगम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे सभी ने आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले की कड़े शब्दों मे निन्दा की ।