ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली- इरशाद रज़ा- पीलीभीत की डॉक्टर ताबीर रहमान का नीट पीजी द्वारा एमडी डर्माटोलॉजी (त्वचा रोग विशेषज्ञ) के लिए पीजी में चयन होने पर बधाई देने बालों का तांता लगा लगा हुआ है।घर में खुशियां छा गईं और बधाई देने वालों का तांता सा लग गया। नीट में सफलता हासिल करने वाली ताबीर रहमान कहती हैं कि नीट पास करने के लिए किसी भी व्यक्ति को पूर एकाग्रता से पढ़ाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की उनके शिक्षकों ने परिवार और रिश्ते दारों, और दोस्तों ने हमेशा उनका आत्मविश्वास बढ़ाया कि वह जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकती हैं। उन्होंने कहा मेरे शिक्षकों का आभार. मैंने डॉक्टर या आईएएस अधिकारी बनने और जिंदगी में कुछ बड़ा करने का सपना देखा जो आज साकार भी हुआ’।डॉक्टर ताबीर रहमान ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनवर अनीस की बेटी हैं। डॉक्टर ताबीर रहमान का नीट पीजी द्वारा एमडी डर्माटोलॉजी (त्वचा रोग विशेषज्ञ) के लिए चयन होने पर कांग्रेस नेताओं के साथ साथ अन्य समाजसेवियों, रिश्तेदारों, और दोस्तों ने डॉक्टर ताबीर रहमान और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस को बधाई दी है। बधाई देने बालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी के युवा नेता कुतबुद्दीन अंसारी, पिथौरागढ़ सीएचसी में तैनात डॉक्टर अनम अंसारी, जिला चिकित्सालय पीलीभीत में तैनात डॉक्टर एस एच अंसारी, डॉक्टर उरूस अंसारी, डॉक्टर मो फैसल अंसारी, रोहेलखंड मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर फईम अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवम पीलीभीत प्रभारी मजहर अली,अल्पसंख्यक कांग्रेस बरेली के पूर्व जिला अध्यक्ष आसिफ अली एवम अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला सचिव हुजूर अहमद अंसारी, पूर्व पीसीसी सदस्य असलम।