बरेली-(इरशाद रजा) रविवार को बरेली मण्डल के जिला पीलीभीत के तहसील अमरिया में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा अयोजित कार्यक्रम में कई लोगो ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चव्वा की उपस्थिति में अयोजित किया गया।कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लईक अहमद को अल्पसंख्यक विभाग जिले का महासचिव , फईम अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष, मो. मुजाहिद को जिले का सचिव, मनोनीत किया। इसके अलावा अब्दुल मालिक, मो.वसीम, इसहाक अहमद, मो.नाजिम सहित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस,जिला कांग्रेस कमेटी के पीलीभीत के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चव्वा, प्रदेश सचिव प्रभारी पीलीभीत मजहर अली ,जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक के चेयरमेन इस्तियाक अहमद अंसारी, पीलीभीत शहर अध्यक्ष सिद्धिक अहमद उस्मानी,एनसीयूआई के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा , सरोज मलिक, काशिफ मालिक, जियाउल मदार ,जावेद वक्स , मुनेद्र सक्सेना , वासुदेव ठाकुर , संदीप गंगवार, सादिक अल्वी, नरेश शुक्ला हरीश वर्मा आदि कांग्रेस जन मौजुद रहे।