ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली 1अगस्त मगंलवार को शहर के चक महमूद जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को हुऐ बवाल के बाद सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिऐ पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान जगह जगह तैनात किए गए हैं जिससे आगामी रविवार को नए कांवड जत्थों को निकलवाने में कोई अड़चन न पड़े। इसी सिलसिले में थाना बारादरी के प्रभारी हिमांशु निगम ने मोहल्ले में जाकर दोनों समुदाय के लोगों से वार्ता कर जानकारी जुटाई। जोगी नवादा चक महमूद में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी करने में जुट चुका है।नए कांवड़ जत्थे को निकालने से पहले पुलिस के बड़े अधिकारी हर बिंदु पर सुरक्षा व्यवस्था की परक कर लेना चाहते हैं पुलिस द्वारा गलियों के निकास को लेकर और स्थानीय लोगों से लगातार वार्ता करके एक रजिस्टर बनाया जा रहा है। इधर जोगी नवादा चक महमूद में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस के जवान घोड़ों पर सवार होकर लगातार क्षेत्र में गस्त कर रहे हैं।
पिछले रविवार को जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल हुआ था उसके बाद चक महमूद में भी दोनों समुदायों के लोग आमने सामने आ गए और वहां भी बबाल हो गया। एक सप्ताह बाद फिर दोबारा बवाल हो गया। रविवार को कांवड़ यात्रा निकलने से पहले ही जुटी भीड़ में शामिल शहर का अमन चैन बिगाड़ने वाले खुराफाती तत्त्वों भीड़ में से फायरिंग कर दी। जिससे भगदड़ में अनेक लोगों के चोटें भी लगीं इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। सोमवार को चक महमूद से जोगी नवादा तक 80 फीसदी दुकानें बंद रहीं। महिलाएं और बच्चे घरों में कैद रहे। पुरुष सड़क किनारे या चबूतरों पर बैठकर चर्चा करते नजर आए। चक महमूद से जोगी नवादा तक पुलिस और खुफिया विभाग जो सादा कपड़ों में घूम कर हालात का लगातार जायजा लेने में लगे हैं। उच्चाधिकारियों द्वारा चक महमूद और जोगी नवादा के पल पल के हालातों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।रविवार की घटना को लेकर सोमवार को भी पूरे दिन चर्चा रही। इस समय हालत ये हैं की जहां एक ओर दोनों ही समुदायों के बीच तनाओं भी है और घटना पर अफसोस भी है। लोगों का कहना है की पुलिस प्रशासन को
बवाल रोकने के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए जिससे लड़ाई झगड़ों को रोका जा सके।