बहेड़ी-(शमशाद उस्मानी) थाना बहेड़ी के गांव राई नवादा में मुनीश आत्महत्या मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद एक नया मोड़ आ गया। दर असल जिसे आत्महत्या का मामला समझा जा रहा था, वह हकीकत में एक हत्या थी ।हत्यारों ने हत्या जैसे जघन्य अपराध से बचने के लिए मुनीश की हत्या करके सोची समझी साजिश के तहत उसके शव को गांव के पास एक खेत में पेड़ से लटका दिया था। परंतु पोस्टमॉर्टम होने के बाद मामला साफ हो गया मुनीश ने आत्महत्या नहीं की थी वल्कि उसकी हत्या की गई थी और शव को आत्महत्या दर्शाने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया था। मुनीश की हत्या प्रेमी सम्बंध के चलते की गई थी। थाना बहेड़ी के गांव राई नवादा के राजेंद्र प्रसाद का पुत्र मुनीश किसी काम से घर से निकला था लेकिन वह लौट कर नहीं आया अगले दिन गांव के पास खेत मे एक पेड़ पर उसका शव लटका मिला। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया था । उस समय पुलिस सहित सभी आत्महत्या होने की आशंका जता रहे थे। पोस्टमॉर्टम की रिर्पोट से खुलासा हुआ की मामला आत्महत्या की नहीं बल्की हत्या का है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को सीधे थाने लेकर पहुंचे जहां ग्रामीणों और परिजनों ने हत्यारों के खिलाफ मुकद्दमा लिखवाने के लिऐ हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करली है। काफी समय से मुनीश का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहे थे दोनों कुछ समय पहिले गांव छोड़ कर चले गए थे बाद में परिजनों के दबाव के चलते दोनों गांव वापस आ गए।पंचायत के माध्यम से युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया था। परिजनों ने पिछले महीने युवती का विवाह दूसरी जगह कर दिया। युवती का विवाह होने के बाद भी दोनों छुपते छुपाते मिलते रहे। चेहल्लुम के जुलेस वाले दिन भी मेले में दोनों ने मिलकर बात की थी जिसका पता युवती के पति को लग चूका था। इसी बात को लेकर युवती के पति तथा परिजनों ने मुनीश से मारपीट भी की थी। उस के अगले दिन ही मुनीश मुनीश का शव गांव के पास खेत में एक पेड़ पर लटका मिला।