


बहेड़ी-शमशाद-उस्मानी

नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष रश्मि जयसवाल की अध्यक्षता में बोर्ड की दूसरी बैठक सम्पन्न हुई। गुरुवार को बैठक शुरू होते ही सबसे पहिले पहली बैठक के, प्रस्ताव के बिंदुओं पर चर्चा करके उसके कुछ बिन्दुओं पर संशोधन किया गया। बैठक में बोर्ड और सभासदों के बीच सहमति बनने के उपरांत सभासदों ने अपने अपने वार्डों में विकास कार्य कराए जाने की चर्चा की, तथा कार्य वाही रजिस्टर पर नोट कराया। सभासादों ने अपने अपने वार्डों में बिजली, पानी, सफ़ाई,नाली, सड़क आदि विकास कार्यों के लिए लगभग चार से पांच करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।बैठक में हर वार्ड के विकास के लिऐ अलग अलग बजट रखा गया ।किसी वार्ड के लिऐ 16 लाख तो किसी वार्ड के लिऐ लगभग 7 लाख, और किसी वार्ड के लिऐ 11 से 13 लाख का बजट रखा गया। बैठक के अंत में मौजूद सभी नगर पालिका अधिकारियों और सभासदों ने, सभासद ताहिर पप्पू की पत्नी ओमप्रकाश गंगवार के बड़े भाई सफ़ाई नायक राजपाल की पुत्र वधू की, मृत्यु हो जाने पर दो मिनिट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिऐ मौन रखने से पहिले ही पालिका अध्यक्ष रश्मि जयसवाल कार्ये वाही रजिस्टर साथ लेकर जा चुकी थीं ।बैठक में पूरी कार्ये वाही के दौरान पालिका अध्यक्ष पूरी तरह शांत रहीं और न उन्होंने कार्यवाही में किसी तरह का हस्तक्षेप किया। बैठक में सभासदों द्वारा सभी बिंदुओं को पड़कर सुनाने के बाद कार्य वाही रजिस्टर में नोट कराए गए विकास कार्यों पर पालिक अध्यक्ष ने ना तो अपनी सहमति जताई और ना ही असहति। बैठक में बोर्ड और सभासदों की सहमति से लगभग 25 बिन्दुओं पर चर्चा हुई अंत में पालिका अध्यक्ष कार्य वाही राजिस्टर अपने साथ ले गईं जिस को लेकर सभासदों में अनेक तरह की चर्चाएं होने लगीं।
इस सम्बंध में पालिका अध्यक्ष रश्मि जयसवाल ने कहा कि ,कार्य वाही रजिस्टर में सभासदों ने जो भी प्रस्ताव नोट कराएं है उसमें उनको कोई आपत्ति नहीं है रजिस्टर में लिखे प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे पढ़ कर देखना चाहती थी। जिससे विकास के कार्यों में कोई रुकावट न आ सके। बैठक में जेई जितेंद्र गंगवार, इन्स्पेक्टर अहमद हसन, परितोश जोशी, सभासद परविंदर गंगवार, दिनकर गुप्ता, सलीम चंदा, ताहिर पप्पू, वाजिद अंसारी, लाल सिंह, परविंदर गंगवार, ओमप्रकाश, तरुण कालरा, महनाज जाफरी,तबस्सुम,सुगरा, शबनम, जलीस आजाद, रमेश कुमार, सचिन मिश्रा, रुखसाना, मोहम्मद ज़ाकिर,आदि उपस्थित थे।

