


जिला ब्यूरो चीफ़: शमशाद उस्मानी
बरेली 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में,महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित उनके निवास पर संपन्न हुई इस अवसर पर गोष्ठी में बोलते हुए हुए,महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति, महान राजनीतिक, महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद् , महान विचारक, भारतीय संस्कृति के संवाहक एवं आस्थावान हिंदू विचारक थे । उन्होंने 1946 से 1952 तक यूनेस्को में भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया 1949 से 1952 तक वह सोवियत संघ में भारत के राजदूत रहे 1952 में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में काम करने के बाद आप शिक्षकों के हितार्थ कार्य करने लगे। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना भारत के लिए गर्व का प्रतीक है ।शिक्षकों के हित में किए गए उनके महान कार्यों एवं योगदान को नकारा नहीं जा सकता। इस अवसर पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में तिलक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित डॉ हरिओम मिश्रा जी, डिवीजनल वार्डन बरेली को “शील्ड” प्रदान करते हुए उनका हार्दिक रूप से स्वागत व अभिनंदन किया गया। संचालन महानगर जनरल सेक्रेटरी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी ने किया।इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष महेश पंडित पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता योगेश जौहरी, पीसीसी सदस्य पारस शुक्ला, महानगर जनरल सेक्रेटरी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल देव शर्मा, महासचिव मसूद अली पीरजादा, पूर्व पीसीसी श्री मुकेश वाल्मीकि, महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, महासचिव फिरोज खान ,सचिव पप्पू सागर, सचिव इस्लाम खान डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।

