ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
दरगाह आला हज़रत पर सियासी गैर सियासी हिंदू मुस्लिम सभी का अकीदत के साथ चादर पोशी का सिलसिला जारी बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती की ओर से मंडल कॉर्डिनेटर राजेश सागर ने पेश की चादर। बरेली-इरशाद रज़ा- कौन हिंदू कौन मुस्लिम कौन सियासी कौन गैर सियासी सभी ने अकीदत की डोर में बंध कर दरगाह आला हज़रत पर चादर पेश की। बसपा मुखिया सुश्री मायावती की ओर से उनके पैगाम और उर्स की मुबारकबाद के साथ दरगाह पर चादर पेश की गई। बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश सागर, राजवीर गौतम,राजू शमीम, तौफीक प्रधान,डॉक्टर जयपाल, अजय सागर मायावती की ओर से भिजवाई चादर और उनका पैगाम लेकर पहुंचे। इन लोगों ने उर्स प्रभारी राशिद अली खान व मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी को चादर सौंपी। सुश्री मायावती का पैगाम दरगाह पर पढ़कर सुनाया जिसमें दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां,सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां व सय्यद आसिफ मियां को मुबारकबाद पेश की। देश और प्रदेश में शांति भाईचारे की दुआ की। इस मौके पर अजमल नूरी, जोहिब रज़ा, परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,शाहिद खान,आसिफ रज़ा,इशरत नूरी, आलेनबी, शरिक बरकाती मंजूर खान, इरशाद रज़ा अब्दुल माजिद,सय्यद माजिद आदि लोग दरगाह की ओर से शामिल रहे।