बहेड़ी-(शमशाद उस्मानी) कस्बे में मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश के निमित्त आज बूथ संख्या 69 वार्ड नंबर 15 में पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों ने घर-घर जाकर माटी और चावल इकट्ठे किए पूरे देश में चल रहे इस कार्यक्रम के द्वारा यह संदेश भेजा जा रहा है कि इस देश से हमें बेहद प्रेम है कार्यक्रम में भाजपा नेता नईम अहमद आरिफ जाफरी इमरान कुरेशी अलीम अहमद ताज मोहम्मद नदीम कुरैशी शरीफ अहमद आदि दर्जनों लोगों ने घर-घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर नईम अहमद ने कार्यकर्ताओं को मेरी माटी- मेरा देश अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया। कार्यक्रम में भाजपा नेता नईम अहमद ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान अमृत काल में देश के विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का आह्वान है।
उन्होंने कहा कि सर्वसहयोग की मंशा से ही भाजपा की ओर से ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर आंगन से मिट्टी और चावल एकत्र किए जा रहे हैं। यह अभियान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा उन्होंने कहा- भारत के प्रत्येक नागरिक पर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी है। यह अभियान पर्यावरण,और देश की सबा करोड़ जनता के लिए अमृत साबित होने वाला है ।नईम अहमद ने कहा कि ग्राम स्तर तक अमृत वाटिका के रूप में फल और छायादार पौधों को लगाकर अपना कर्तव्य निभाना है। यह अभियान बूथ स्तर से लेकर मंडल और जिला स्तर तक चलेगा,