पूरे देश मे कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूर और गरीबों की मदद के लिए और रुद्रपुर में सिडकुल बंद होने की वजह से बेरोजगार होने की वजह से जरूरतमंदों लोगो की मदद के लिए आगे आये रुद्रपुर मटकोटा के कांग्रेसी समाजसेवी नरेश शर्मा ने अपनी बेटी गुनगुन शर्मा का जन्मदिन बड़ी सादगी से और यादगार बनाने के लिये जरूरतमंद लोगों को सूखे भोजन की 50 किट वितरित की सभी से अपील करते हुये शर्मा ने कहा जो भी परिवार शालगिरा,जन्मदिन,आदि कार्यक्रम अपने परिवार और मित्रो के साथ मानते है इस बार वो लोग कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों तक भोजन की किट देने में करें जिससे आपके मन को भी शांति मिलेगी और समाज मे जरूरतमंद लोगों तक मदद भी पहुंचेगी और आपके कार्यक्रम एक यादगार कार्यक्रम बनेगा शर्मा ने बताया कि सभी को भोजन किट देने में एक मीटर की दूरी से सोशल डिस्टेंस की दूरी का पूरा ध्यान रखा है और पूरे प्रिकॉशंस के साथ वहाँ उपस्थित असहाय लोगो को भोजन किट वितरित किया नरेश शर्मा ने बताया कि दुख की इस घड़ी में हर गरीब का पेट भरना पूरे समाज के सभी लोगों का कर्तव्य है हमारे आस पास कोई गरीब बेटी-बहन भूखे ना सोए इसका हम सभी को ध्यान रखना है कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व में आई है नरेश शर्मा सभी को जागरूक कर रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को बार बार साबुन से धोना और घर पर ही रहना कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए उत्तम उपाय है और शासन प्रशासन की गाइडलाइन का अनुसरण करें