, उत्तराखंड मित्र पुलिस का एक बार फिर हेवानियती चेहरा सामने आया जहां घर में सो रहे हैं पूर्व भारतीय सैनिक के परिवार के लोगों को पुलिसकर्मी ने लाठी-डंडों से जमकर पीटकर घायल कर दिया वही पीड़ित पूर्व सैनिक का परिवार न्याय पाने को लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर कटने पर मजबूर है। बताते चले कि ताजा मामला सितारगंज विधानसभा क्षेत्र शक्ति फार्म के ग्राम तिलयापुर गांव आनंद नगर का है जहां बीती 13 सितंबर की रात्रि कुछ पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर सो रहे पूर्व सैनिक एंव उसके परिवार पर हमला बोल दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं वहीं पुलिस कर्मियों ने घर कि महिला को भी नहीं बख्शा जिन्हें लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया।
वही पूर्व सैनिक का परिवार घटना कि रात से ही न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसे इंसाफ कि अभी तक कोई किरण दिखाई नहीं दी है। इधर पीड़ित पूर्व सैनिक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह घर में सो रहे थे कि अचानक कुछ पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर घर पर आ धमके तथा घर में मौजूद महिलाओं को गाली गलोच देते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे इतना ही नही पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की है इस घटना में परिवार के कई लोग घायल हो गए हैं ।उन्होंने बताया कि उनकी 65 वर्षीय माता को भी पुलिसकर्मी ने भी जमकर पीटा जिन्हें घायल अवस्था में सितारगंज के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका उपचार अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किया गया तथा रात्रि को ही मामले की शिकायत सितारगांज पुलिस में की लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज नही किया गया और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई उन्होंने ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इधर पूर्व सैनिक के छोटे भाई की पत्नी सरिता आर्या ने बताया कि जिस वक्त पुलिसकर्मियों उनके घर में घुसे हैं उस वक्त सभी लोग सो रहे थे और वहां भी सो रही थी लेकिन हल्ला गुल्ला सुनते ही जब वह बाहर आई तो देखा था कुछ पुलिसकर्मी उनके जेठ और बुजुर्ग सास को पीट रहे हैं
जिस पर उन्होंने पुलिस कर्मियों से हाथ पैर जोड़कर वह से जाने को कहा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हे गंदी गंदी गाली देनी शुरू कर दी तथा उन्हें लात घुसा से मारना शुरू कर दिया तथा उनके कपड़े भी फाड़ दिए हैं इस घटना में उनको काफी चोट आई हैं उन्होंने कहा कि उनका परिवार घटना के दिन से ही काफी डरा हुआ है उन्हें शासन प्रशासन से न्याय की दिलाने कि मांग की है।इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि उक्त परिवार द्वारा एक लिखित शिकायती पत्र उन्हें मिला है जिसकी उनके द्वारा जांच की जा रही है तथा जो भी घटना में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ़ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।