शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहें हैं बिजली विभाग के कर्मचारी
रिपोर्ट मो0 ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी बिजली के तारों पर लगी आग हल्द्वानी तिकोनिया चौराहा बर्मा गैराज सैमसंग शोरूम कैनाल रोड चौराहा के सामने बिजली के पोल पर आग लगने लगी तारों पर रास्ते से गुजर रहे हेमंत गोनिया ने देखा तो तुरंत विभाग के अधिशासी अभियंता बीएस बिष्ट जी को फोन किया विभाग द्वारा लाइट बंद कर दी गई 1 घंटे बाद मौके पर कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने बिजली पोल पर चढ़कर भी नहीं देखा कि तारे क्यों आपस में लिपटकर लग रही है
शायद वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हो विभाग के कर्मचारी आए 15 मिनट खड़े होकर और तुरंत चले गए यह हाल है विद्युत विभाग का अधिकारी के कहने के बावजूद अपने काम को अंजाम नहीं दिया जबकि तारों पर जोर से आग लग रही थी लाइनमैन इंदर से जवाब पूछे 8941013588 एसडीओ पांडे जी से जवाब पूछे 9411113020 अधिशासी अभियंता बीएस बिष्ट जी से सवाल पूछे 9412093217 एसडीओ पांडे जी ने भी हेमंत गोनिया को फोन किया था तुरंत लाइट ठीक करने के लिए लेकिन