वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 13.03.2024 को कुंवर जीत बाजपेई पुत्र स्वर्गीय दिनेश चंद्र वाजपेई निवासी मोटाहल्दु थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष को मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग के पास 62 पव्वे अवैध देशी शराब और अवैध शराब एवम बिक्री के रू 4700 के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।