जिला टास्क फोर्स की अध्यक्षता में हुई बैठक जागरूकता के तहत बाल श्रम की हुई रोकथाम…
स्टीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार 3 लोगो के खिलाफ हुई FIR…
रिपोर्टर – समी आलम
शहर में आज जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में बाल श्रम जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रम अधिकारी पूनम काण्डपाल ने बताया कि बाल और किशोर श्रम के अन्तर्गत 239 निरीक्षण किये गये। जिसमें चिन्हित 1 बाल श्रमिक, 9 किशोर श्रमिक पाये गये है, और FIR 3 लोगो के खिलाफ की गई है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। और अब अपर जिलाधिकारी ने श्रम अधिकारी को निर्देश दिये है कि जागरूकता के तहत बाल श्रम रोकथाम से सम्बन्धित जानकारी आम जनमानस को भी दी जाये और पैम्पलेट और स्टीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाये।