रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के 136 वें जन्म दिवस पर उन्हें नमन करते हुए याद किया।
श्री भट्ट ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजसेवी होने के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी थे, उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई देश की आजादी से पहले और देश की आजादी के बाद भी उन्होंने देश सेवा के लिए निरंतर कार्य किया। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन से हम सभी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया उन्होंने हिंदी को राजभाषा दर्जा दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।