महुआखेड़ा गंज का विकास कार्य कराने वाले अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार महुआखेड़ा गंज सुबह पहुंचते ही अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार का क्षेत्र का द्वारा
संलग्न आखिर कर महुआखेड़ा गंज की जनता को मिल ही गया क्षेत्र में विकास करने वाले अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार सतीश कुमार अपने कामों से जाने जाते हैं महुआखेड़ा ग़ज के अधिकारियों का कोई टीम नहीं होता पर सतीश कुमार सबसे पहले अपने पहले अपने आफिस नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा पहुचेते है फिर अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से साफ सफाई के बारे में जानकारी लेते हैं फिर अपने कर्मचारियों को निर्देश देते हैं क्षेत्र में सुबह सबसे पहले साफ सफाई हो सतीश कुमार ने अभी कुछ दिनों पहले नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज चार्ज संभाला है संभालते ही विकास कार्य चालू करा दिया सबसे पहले सिस्टम को संभाला कर्मचारियों और अधिकारियों और चेयरमैन नसिमा बेगम से अपना काम के बारे में तालमेल बैठाया फिर लग गये अपने काम से काम का तारिका देख अधिकारी भी खुश कर्मचारी भी खुश चेयरमैन भी खुश ओर किया चाहिए जनता को क्षेत्र का विकास हमने आज सुबह एक ऐसा ही कार्य देखना जिससे जितनी भी तारीफ की जाए कम है लगातार भारी बारिश अचानक टूटी पड़ी पुलिया को देखकर उत्तर पढ़ें बारिश में ही ओर तुरंत अपने कर्मचारियों को आदेश दे दिए तुरंत इसका बारिश में होगा निर्माण ओर काम चालू अभी कुछ दिन पहले एक डंपर इस पुलिया को तोडकर गया था बह भी सुबहा आज सतीश कुमार इसका निर्माण करा रहें हैं और पानी जो रूक रहा था उसकी निकासी कराई।बहा से जमा पानी भी निकलवाया आगे इस रोड का भी निर्माण किया चालू है जिससे नगरपालिका परिषद की चेयरमैन नसीमा बेगम ओर उनके पति समाज सेवी हाजी अब्दुल हसन का भी पूरा पूरा संयोग है उन्होंने चेयरमैन नासिमा बेगम से कहा जनता को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है बरसात का समय आ रहा है इस रोड का निर्माण हो जाए तो बेहतर रहेगा उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और काम चालू कर दिया अब क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं इसका ज़बाब ये है उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी लगातार विकास कार्य पर पैसा खर्च कर रहे हैं और लगातार विकास का पेसा महुआखेड़ा गंज में आ रहा है महुआखेड़ा गंज का विकास हो रहा है सतीश कुमार ने महुआखेड़ा ग़ज के कर्मचारियों और बहा का कार्य देख रहे पियूष अग्रवाल का दिल से धन्यवाद का ओर कहा आप सब मिलकर इसमें संयोग दे रहे हैं जिससे हमारा क्षेत्र लगातार विकास कार्य करा रहा है। ओर उन्होंने चेयरमैन नासिमा बेगम ओर उनके पति समाजसेवी हाजी अब्दुल हसन ओर पूरे नगरपालिका परिषद के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद कहा