रिपोर्टर-समी आलम
गुरवार को झांसी। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और पांच लाख रुपये के इनामी बाहुूली अतीक के बेटे असद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। असद के साथ शार्प शूटर और इसी केस में वांछित गुलाम की भी पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है। एनकाउंटर की खबर अतीक को अदालत में मिली तो अतीक दहाड़े मारकर रोने लगा और गश खाकर गिर गया। उमेश पाल हत्याकांड में अब तक चार लोगों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।एसटीएफ लगातार कर रही थी तलाशउमेश पाल हत्याकांड में असद और शूटर गुलाम की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। असद के नेपाल फरार होने की खबरें भी आईं थी। इस बीच यूपी पुलिस ने दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। खबरों में कहा गया है कि गुरुवार को यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में असद और गुलाम से मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की गोलीबारी से दोनों की मौके पर मौत हो गई। मुठभेड़ बड़ागांव में परीछा डैम के पास हुई है।पुलिस को दोनों के पास से आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं। डीआईजी अनंत देव तिवारी ने दोनों की मुठभेड़ में मारे जाने की जानकारी देते हुए बताया कि पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। याद रहे कि गुरुवार को अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी थी। अतीक को बेटे के एनकाउंटर की खबर कचहरी में मिली तो वह जोर-जोर से रोने लगा। उसका गला सूख गया तो उसनें पानी मांगा और गश खाकर गिर गया।