देहरादून -आप सभी को *गणतंत्र दिवस* की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। राष्ट्र की एकता, सामर्थ्य और विविधता का प्रतीक गणतंत्र दिवस, हर भारतीय के लिए देश के संविधान के प्रति समर्पित और गर्वित होने का अवसर है।आइये *गणतंत्र दिवस* के इस शुभ अवसर पर हम सभी देशभक्ति और सेवाभाव के साथ अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए *एक भारत-श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत* का निर्माण कर देश को चहुंमुखी विकास के मार्ग पर अग्रसर करने का संकल्प लें।हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री *नरेन्द्र मोदी जी* के मार्गदर्शन में आज हमारा देश, आत्मनिर्भर भारत बनने के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व में विश्वगुरु के रूप में उभरते हुए अपनी अनूठी पहचान बना रहा है जो हर भारतीय के लिए सम्मान और गौरव का विषय है।*एक बार पुनः आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।**जय हिंद-जय भारत-जय उत्तराखण्ड*