केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया शुभारंभ।
रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। जनपद नैनीताल के कोटाबाग में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम मची रही।
बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत करते हुए वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। अजय भट्ट ने विद्यालय में कम्प्यूटर के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इसी के साथ विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने भी एक जनरेटर देने की घोषणा करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। यहां के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा विद्यालय में जो कमियां हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक बहादुर सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल, सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, मंडल अध्यक्ष जोगा सिंह मेहरा, अभिभावक संघ अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, तारा चंद्र पांडे समेत शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।