रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने विश्वास जताते हुए कहा है कि इस बार की चार धाम यात्रा अब तक के इतिहास की सबसे सफल और शानदार यात्रा होने जा रही है । उन्होंने धामी सरकार के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा, श्रद्धालुओं की संतुष्टि के साथ समूचा विश्व, यात्रा की भव्यता में सनातन धर्म की अलौकिक छवि को देखेगा ।पार्टी प्रवक्ता श्री भगत द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे सरकार चारधाम यात्रियों को सुलभ और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार गंभीर है । पहल8 बार यात्रा मार्गो व दूरदराज क्षेत्रों में लगाए जा रहे हेल्थ एटीएम यात्रियों तथा स्थानीय जनता के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। सरकार के सहयोग से हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज द्वारा स्थापित किए इन हैल्थ एटीएम में तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के लिए वन-स्टॉप डिजिटल टच प्वाइंट एकीकृत मशीनें होंगी। ये मशीन उन तमाम स्थानों पर स्थापित किए गए हैं जहां तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के चार हिमालयी तीर्थस्थलों की तीर्थ यात्रा के दौरान आमतौर पर विश्राम लेते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों तथा जनता को यात्रा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा तक उनकी पहुंच को आसान बनाना है। हेल्थ क्योस्क एक टच स्क्रीन हार्डवेयर है जिसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के प्रबंधन के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह लोगो को किसी भी इंटरनेट से जुड़े वेब ब्राउज़र के माध्यम से 24×7 अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य जानकारी तक पहुँचने की अनुमति देता है। उन्होंने जानकारी दी कि यह Atm मशीन पंद्रह मिनट के भीतर रोगी की ऊंचाई, वजन, शरीर का तापमान, रक्त ग्लूकोज, रक्तचाप, इनवेसिव और गैर-आक्रामक रक्त परीक्षण, हृदय जांच और ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर सहित 70 से अधिक मेडिकल टेस्ट की तुरंत रिपोर्ट दे सकता है। यह अपनी टेलीमेडिसिन परामर्श सुविधा के माध्यम से रोगियों को स्पेशलिस्ट और प्रमाणिक डॉक्टरों और अस्पतालों से सर्वोत्तम उपचार के लिए परामर्श देने में भी मदद कर सकता है। इन मशीनों का तीन घंटे तक का पावर बैकअप है। इन 50 स्वास्थ्य कियोस्क को हरिद्वार से चार धाम मार्ग और फिर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मार्ग पर लगाया गया है । इसी तरह चारधाम यात्रा मार्गों पर 48 स्थाई व 23 अस्थाई अस्पताल भी बनाए गए हैं। जहां पर 29 विशेषज्ञ डॉक्टर जबकि 182 मेडिकल अफसर तैनात किए गए हैं। 272 पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात किया गया है। यात्रा में 96 विभागीय एम्बुलेंस, 77 आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस सहित 200 एम्बुलेंस की तैनाती की गई है।श्री विकास भगत ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान आपात स्थिति में तीर्थयात्रियों को एयर एम्बुलेंस की सहायता से हायर सेंटर लाया जाएगा। जिसके लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए एम्स ऋषिकेश, जबकि बद्री केदार के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को बेस कैंप बनाया गया है। मरीजों को कार्डिक या अन्य गंभीर स्थिति में एम्स, दून मेडिकल कॉलेज और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को विशेष निर्देश दिए है ।