


रिपोर्टर-समी आलम
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत् अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में *डाॅ0 जगदीश चन्द्र एस०पी०सिटी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल, (नोडल अधिकारी ANTF) श्री नितिन लोहनी सीओ भवाली/ऑपरेशन(अपर नोडल अधिकारी ANTF के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा टीम व जिला स्तरीय ANTF टीम द्वारा20 अदद इन्जैक्शन BUPINE ( BUPRENORPHINE INJECTION IP 02 ML) व 20 अदद् इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10 ML) कुल 40 अदद् नशीले इन्जेक्शन के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक-11-08-2023 को वादी उ0नि0 मनोज यादव मय हमराही कानि0 दिलशाद अहमद व कानि0 अमनदीप सिंह, का0 सोनू सिंह (ANtf नैनीताल) की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अभियुक्त शुऐब S/O मौ0 उमर* R/O मौहम्मदी मस्जिद के पास वार्ड न0 31 थाना—वनभूलपुरा जिला—नैनीताल उम्र—20 वर्ष को शनिबाजार मैदान में शौचालय से करीब 50 मीटर पीछे की ओर थाना-बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-228/2023 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

