रिपोर्टर-ज़फर अंसारी
12 वूशु स्टेट चैम्पियनशिप 2023 में जिला नैनीताल का 14 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन जिसमें 2 गोल्ड ,3 सिल्वर एवं 9 ब्रॉन्ज पदक प्राप्त हुए।
टीम कोच विक्रम खनि ने बताया कि 14 व 15 मई को ऑफिसर्स क्लब देहरादून में 12 वूशु स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन वूशु एसोसिएशन ऑफ देहरादून के द्वारा किया गया जिसमे जिला नैनीताल टीम ने विभिन्न आयु वर्ग एवं भार वर्ग में 14 मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने बताया की निहारिका अंडर 12 में -27 kg भार वर्ग में एवं नीति पांडे ने अंडर 14 -42 kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वही मेधांश जोशी ने अंडर 12 -24 kg भार वर्ग में, आदित्य पांडे ने अंडर 12 -27 kg भार वर्ग में एवं हर्षित फुलारा ने अंडर 14 -52kg भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीते। साथ ही कार्तिक नेगी ,आर्थिक चौधरी, तेजस जोशी ,निकिता रूवाली , विनम्रता लोहानी, आरुष जोशी,आदित्य सिंह महरा, आदित्य रायकुनी एवं निखिल सिंह बिष्ट ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
इस मौके पर टीम मैनेजर रोहित यादव , प्रशिक्षण महेंद्र सिंह भाकुनी, लक्ष्मण भट्ट आदि ने बधाई दी।