महुआखेड़ा गंज चुनाव की सुगबुगाहट से नेताओं ने अपने अपने दावे चलना शुरू कर दिया इसी बीच युवाओं की घड़कन महुआखेड़ा गंज में बुजुर्गो का साथ लगातार मिल रहा है ऐसा मानो सलीम अंसारी ने अब जनता का दिल जीत लिया है सलीम अंसारी युवाओं ओर बुजुर्गो में लगातार मजबूत पकड़ बना रहे हैं ऐसा मानो नगरपालिका परिषद के चुनाव में अगर उनकी पार्टी टिकट देती है तो मुकाबला दिलचस्प होगा ओर ऐसा लग रहा है जेसे कामयाबी जल्द क़दम चूमेगी सलीम अंसारी समाजसेवी को हर वर्ग का साथ मिल रहा है जब ये सुबह उठते तो इनका सबसे पहले जनता की सेवा करना इस चुनाव में पार्टी अगर उनको महुआखेड़ा गंज नगरपालिका परिषद के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनातीं है तो ये तो पक्का है सम्मानित जनता के साथ मिलकर चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर सकते हैं