महुआखेड़ा गंज का सेल्फी पांईट पार्क माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के प्रयासों से बना है और इसमें नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज की चेयरमैन नसीमा बेगम ओर यहां के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार के प्रयासों से सबसे बड़ी बात ये है यहां के नेताओं बस बढ़ी बढ़ी बातें करते रहते हैं जब तक उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी महुआखेड़ा गंज में विकास के लिए बजट ना भेजते तो इस शानदार पार्क का निर्माण कार्य शुरू केसे हो पाता लगभग-लगभग दस सालों से यहां का मेन रोड का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है जब माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल्द संज्ञान लिया और मेन रोड़ महुआखेड़ा गंज का निर्माण करा दिया अब आप देख सकते हैं नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज की उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी चेयरमैन नसीमा बेगम के प्रयासों से आज महुआखेड़ा गंज विकास की रफ्तार पकड़ रहा है इसका सबसे बड़ा प्रयास आप देख सकते हैं मेन रोड का निर्माण सेल्फी पांईट पार्क का निर्माण हर चोराहों पर सी सी टीबी केमरा मेन रोड पर हमारे प्यारे भारत देश का तिरंगा लहराते हुए आप देख सकते हैं ओर मुख्य चोराहे पर आप पानी का फ्रिजर से ताजा ठंडा पानी पी सकते है युवाओं की घड़कन पुष्कर सिंह धामी जी से अनुरोध है आप यहां आकर जो आपने नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज के द्वारा विकास कार्य कराया है आकर देखे और क्षेत्र को विकास की ओर रफ्तार दे इसका अभार हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ओर नगरपालिका परिषद के चेयरमैन नसिमा बेगम अधिसाशी अधिकारी सतीश कुमार का दिल से आभार प्रकट करते हैं