रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
नगर आयुक्त नगर निगम का फोन नहीं उठा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम का भी फोन नहीं उठा जनता की बात नगर निगम अधिकारियों से कराना चाह रहे थे समाजसेवी बीसी पंत।जनता ने सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत , दीप जोशी सच के साथ संगठन के मुख्य को अपने क्षेत्र में बुलाया।
नाले की सफाई नहीं हुई और घरों के पास नाले में लोग छुप-छुप के लैट्रिन सीवर डाल जा रहे हैं। मैं सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत हल्द्वानी नगर निगम और सिंचाई विभाग प्रशासन से मांग करता हूं , नहर की साफ-सफाई करवाई जाए जो पास किधर में लोगों की रसोई है जो खाना बनाना तो दूर वह खड़ा होना मुश्किल।
मैं समाज सेवक बीसी पंत जनता से भी कहना चाहूंगा कि गंदगी नहर में ना डालें, और जो ऐसे लोगों को जनता देखते हैं, उनको तुरंत पकड़े प्रशासन की मदद करें ,जो नहर में शिवर डाल रहे हैं । ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करवाएं। सामाजिक संगठन सच के साथ समाजसेवी बीसी पंत