पैगा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार का कार्यकाल बढ़ा सराहनीय रहा सबसे बड़ी बात ये रही जितेन्द्र कुमार का स्वाभाव बढ़ा ही अच्छा था चाहे पैगा चौकी पर चाहे कोई गरीब मजलूम आया सबसे पहले खुद जाकर उससे कोई भी परेशानी हो पूछी क्षेत्र में जहां भी जाते थे अपने सरल स्वभाव के कारण जाने जाते थे पैगा चौकी मैं उनका कार्यकाल शानदार रहा आपने सभी की सेवा की इस विदाई समरोहा में पूर्व चेयरमैन अरविंद राणा रिंकू चौधरी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हफीजुर्रहमान अंसारी सगीर अहमद उर्फ गुड्डू भाई इमरान मलिक लारी भाई सलीम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे