राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटोराताल नगर क्षेत्र काशीपुर ऊधम सिंह नगर मे कक्षा 5 के बच्चो को विदाई पार्टी दी गयी एवं सभी बच्चों को रिजल्ट कार्ड वितरण किये गये कक्षा 5 में अध्ययन रत 21 बच्चों को विदाई में बच्चों को नई कक्षा के लिए मार्गदर्शन किया गया और बच्चों के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की गयी विदाई पार्टी में बच्चों को केक’ चाकलेट ‘पेटिज ‘नमकीन ‘कोल्ड ड्रिंक के साथ विदाई पार्टी दी गयी कक्षा 5 के कक्षाध्यापक हरिओम सिंह ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी कक्षा 5 में अलशिफा प्रथम’ जैनव दितीय ‘एवं इशाना तृर्तीय स्थान पर रही वहां पर हरिओम सिंह रनवीर सिह उपस्थित रहे।