रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में रजाई गद्दे के गोदाम में आग लग गई गुदाम से धुंआ निकलते देख आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर बनभूलपुरा पुलिस दमकल कर्मी थोड़ी ही देर में अग्निशमन दस्ता पहुंच गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम में रखे रूई गद्दे जादर जल गए। करीब दो घंटे बाद आग बुझ सकी। अग्निशमन टीम ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। लाइन नंबर 8 में पड़ने वाले वार्ड नंबर 11 में फाजिल का गली में गोदाम है। जोकि रामपुर के रहने वाले हैं बह गोदाम से माल बेचकर गुजारा करते है और उसी गोदाम में ही रहते भी हैं।ऊपर भी मकान है । आसपास के लोगो के मुताबिक दोपहर 3 बजे गोदाम बंद करने के बाद फाजिल अपने कार्य से कही चले गए। आसपास के लोगो ने गोदाम से धुँवा निकलता देख मकान मालिक को इसकी सूचना दी जिसके बाद आसपास के लोगो के द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर आग को बुझाना शुरू कर दिया। आशंका है कि आग लगने कारण शोरसर्किट से बताया जा रहा है गुदाम में रखे गर्म चादर रूई के गद्दे में आग लग गई। तेजी से भड़की आग ने रजाई,गद्दे और रूई के गद्दों को चपेट में ले लिया। 20 मिनट बाद अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया। गोदाम के बाहर गली में देखने बाले लोगो का जमाबड़ा लग गया।मालिक फाजिल द्वारा बताया गया कि गुदाम में लाखो की नकदी भी रखी हुई थी। दमकल कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।मालिक फाजिल ने बताया कि करीब 4 से 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग क्षति की रिपोर्ट तैयार कर रहा है।