रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – हल्द्वानी नगर निगम द्वारा ऐसे पांच मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। जहां पांच से अधिक मतदान स्थल हैं। ऐसे मतदान स्थल को नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम ने गोद लेते हुए उन्हें चकाचक बूथ का नाम देते हुए उनमें सभी व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया है। हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त वह निर्वाचन के नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के पांच पोलिंग बूथ को जहां अधिक संख्या में मतदाता हैं उन्हें फैसिलिटेट किया जाएगा। वहां उनके लिए पानी, टेंट और वॉलिंटियर की व्यवस्था की जाएगी।