


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी। रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा 2023 कालाढूंगी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुल 04 परीक्षा केंद्रों को सम्मलित किया गया। परीक्षा से पूर्व दिवस को परगना मजिस्ट्रेट कालाढूंगी श्रीमती रेखा कोहली द्वारा परीक्षा केंद्रों से 100 गज परिधि में परीक्षा समाप्ति तक धारा – 144 लागू की गई थी।
कालाढूंगी तहसील क्षेत्रांतर्गत कुल 04 परीक्षा केंद्र क्रमशःअटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कालाढूंगी, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कालाढूंगी तथा यूनिवर्सल स्कूल कालाढूंगी में कुल 1108 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थीं।
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार परगना मजिस्ट्रेट कालाढूंगी रेखा कोहली को हल्द्वानी तहसील क्षेत्रांतर्गत कुल 09 परीक्षा केंद्रों तथा तहसीलदार कालाढूंगी श्रीमती प्रियंका रानी को तहसील कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत कुल 04 परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया, केंद्र मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार कालाढूंगी भीम सिंह कुटियाल को कालाढूंगी स्थित 02 परीक्षा केंद्रों में तथा सहायक नगर आयुक्त श्री गणेश दत्त भट्ट को कालाढूंगी स्थित 02 केंद्रों पर केंद्र अधिकारी नियुक्त किया गया। जोनल मजिस्ट्रेट रेखा कोहली द्वारा बताया गया कि परीक्षा का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए। जबकि श्रीमती प्रियंका रानी ने बताया है कि कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत कुल 04 परीक्षा केंद्रों में 1108 परीक्षार्थियों में से 702 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी।

