


रिपोर्टर-समी आलम
मोo इकवाल पुत्र सलीम निवासी उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी ने तहरीर दी कि तीन अज्ञात लोगो ने उसके आयसा टूर एण्ड ट्रैवल्स कम्पनी मे आकर रियाल करेन्सी को भारतीय मुद्रा मे बदलने के नाम पर धोखाधडी कर तीन लाख रूपये से ज्यादा की ठगी कर तीनो ठग फरार हो गए।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय ने घटना का तत्काल खुलासा करने और तीनो ठगों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के संबंध में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्दवानी ने थाना स्तर पर टीम गठित की। उ0नि0 जगदीप सिह चौकी प्रभारी मंगलपडाव व उ0 नि0 गुलाब सिंह चौकी प्रभारी मंडी की संयुक्त टीम का गठन किया।
पुलिस ने उक्त घटना के खुलासे के लिए घटना स्थल के आसपास व संभावित स्थलो के सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हूई जिसके आधार पर बीते रविवार को पुलिस टीम को घटना मे सम्मिलित तीनो ठगों के सम्बन्ध मे मुखविर द्वारा जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने मंडी गेट हल्द्वानी से तीनो ठगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से ठगी के रुपये बरामद हुए।
