


रिपोर्टर – समी आलम
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान के केवल 5 दिन बचे हैं लिहाजा निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियो को पूरा कर लिया है नैनीताल जिले के 6 विधानसभाओं के लिए सभी कार्मिकों के प्रशिक्षण के साथ ही उनकी ड्यूटी पत्र भी वितरित कर दिए गए है। निर्वाचन नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया की सभी विधानसभाओं के लिए इबीएम में प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह फिट कर दिए गए हैं। EBM में कमीशीनिग के दौरान इस दौरान कुछ कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट रिजेक्ट किए गए हैं। कुल मिलाकर निर्वाचन विभाग ने मतदान कार्मिकों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संबंधित संपूर्ण कार्य पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि नैनीताल जिले में 6 विधानसभा में 1010 पोलिंग बूथ हैं जिनमे लगभग आठ लाख मतदाता है।

