रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल”द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ०, व श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी की दिशा निर्देशन व श्री नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल के पर्यवेक्षण मे प्रभारी रक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री हरेंद्र चौधरी व उप निरीक्षक श्री बलवंत कंबोज जिला ए०एन०टी०एफ के नेतृत्व में पुलिस टीम* द्वारा फायर स्टेशन के पीछे वाली रोड से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को स्कूटी से स्मैक का परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल *22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसके विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 8/21/60एनडीपीएस एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*अभियुक्त का नाम व पता/ विवरण:*
परवेज अहमद उर्फ चुहिया पुत्र जमील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास वार्ड नंबर 32 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-36 वर्ष |
*पुलिस टीम में-*
1. उप निरी सुशील जोशी थाना हल्द्वानी 2. उप निरीक्षक बलवंत कंबोज एनटीएफ 3. एड एस आई राजेंद्र मेहरा कोतवाली हल्द्वानी 4.कानि0 988cp अरविंद कार्की ए एन टी एफ
5,कानि0 905cp अमनदीप सिंह एनटीएफ 6.कानि 11ap सोनू सिंह एनटीएफ 7. कानि 958cp अनिल टम्टा थाना हल्द्वानी शामिल।