रिपोर्टर- आरिश सिद्दीक़ी हल्द्वानी
रात से हो रही भारी बारिश के चलते गौलापार की सूखी नदी उफान पर थी, ऐसे में सोमवार को सुबह विजयपुर से दो बच्चियां स्कूल जाने के लिए घर से निकली, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और ना ही उसका कोई पता लगा, जिसकी सूचना स्कूल वालों ने परिजनों को दी, इसके बाद प्रशासन को इस संबंध में तत्काल सूचना मिली, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार को तत्काल मौके पर रवाना हुए। वही बहुत खोजबीन करने के बाद पता चला की बच्चियां तेज बारिश होने के चलते किशन नगरी में ही रुकी थी,बच्चियों के परिजनों को तत्काल एसडीएम मनीष द्वारा सूचना दी गई और एसडीएम मनीष कुमार ने अपने वाहन में बैठाकर 12वीं की एक छात्रा को अंग्रेजी के बोर्ड के सुधार पेपर दिलवाने के लिए सुखी नदी को पार कराया और जीजीआईसी कालाढूंगी रोड़ में छोड़ा, जिससे बच्ची अपना अंग्रेजी का सुधार पेपर दे पाई।