


काशीपुर। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से काशीपुर घूमने आये चार युवकों में से एक युवक काशीपुर की महादेव नहर में नहाते समय डूबा…डूबे हुए युवक का नाम कामिल 18 वर्ष बताया जा रहा है…

उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार युसुफ अली मौके पर पहुंचे…
एसडीआरएफ की टीम नहर में डूबे हुए युवक की तलाश में जुटी…बीती रात तेज बारिश के चलते खेत खलियान नदी नाले उफान पर थे, जिसका का निरीक्षण प्रशासनिक अमले ने क्षेत्र भर में किया। लगभग 4:00 बजे एसडीएम और तहसीलदार को सूचना मिली की महादेव नहर में हल्द्वानी से सैर सपाटा करने आए दो युवक नहाते हुए डूब गए।
वहां खड़े लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया जबकि हल्द्वानी निवासी कामिल नामक व्यक्ति डूब गया और तेज बहाव चलते हैं दूर निकल गया, जिसकी सूचना पाते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह तहसीलदार युसूफ अली और आईटीआई थाना इंचार्ज कोतवाल आशुतोष मौके पर पहुंचे लेकिन बहाव इतना तेज था की 20 वर्षीय कामिल का कहीं कोई पता नहीं चला।एसडीआरएफ टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और कई जगह कामिल को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन अभी तक उसका अता पता नहीं चला। फिलहाल प्रशासनिक अमला कामिल की तलाश में जगह जगह घूम रहा है और नहर के आसपास रोक भी लगाई गई है। घटना की खबर सुनते ही कामिल के परिवार जन काशीपुर पहुंच चुके हैं जिन का रो रो कर बुरा हाल है।
