उत्तराखंड- उत्तराखंड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे मामले की आज यानी 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में ज़मीन खाली करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद सालों से रह रहे हज़ारो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर मामले पर स्टे लगाते हुए लोगों को बड़ी राहत दी थी, वहीं आज एक बार फिर हल्द्वानी शहर की सबसे पुरानी बसासत वाले क्षेत्र के हज़ारों लोगों निगाहें सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली आज की सुनवाई पर लगी हैं। आपको बता दें। हल्द्वानी के बनभूलपुरा के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण मामले की आज यानी बुधवार 24 जनवरी को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई को लेकर देर शाम हज़ारों की संख्या में बनभूलपुरावासी क्षेत्र में कड़कती ठंड में परिवार के साथ चोर गलिया रोड लाइन नंबर 17 स्थित एकत्र होकर अल्लाह से रो-रो कर दुआ की औऱ रेलवे प्रकरण से निजात दिलाने की दुआ की है। रेलवे प्राकरण के इस मामले हज़ारो परिवार प्रभावित है।