


रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने धामी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को बेहद निराशाजनक हताशा जनक बताते हुये भाजपाइयों द्वारा मनाए जा रहे जश्न पर तीखा हमला बोलते हुये कहाँ भाजपाइयों द्वारा अंकिता हत्या कांड पेपर लीक युवाओं पर समय समय लाठीचार्ज भर्ती घोटाले नशे को बढ़ावा देने के लिये जश्न मनाया जा रहा है जो कि बेहद शर्मनाक है।धामी सरकार की1 वर्ष में एक भी उपलब्धि नही है मुख्यमंत्री में जरा सी भी नैतिकता बची है तो पद से प्रदेश हित मे इस्तीफ़ा देने का कार्य करे। साहू ने कहाँ सरकार द्वारा बेरोजगारी मंहगाई बदहाल स्वस्थ सेवाओं को ठीक करने के लिये कोई योजना नही है जनता हताशा निराशा का सामना कर रही है।यूथ कांग्रेस द्वारा निराशाजनक एक वर्ष के कार्यकाल के विरोध कल विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

