रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी शहर के वार्ड नंबर 29 व 30 में रोड में कबरिंग नाले से गंदे पानी का निकास होता है जिससे गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है| जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है| शहर के वार्ड संख्या 29 व 30 के लोगों को इससे अधिक फजीहत उठानी पड़ती है| नाले की नियमित सफाई नहीं होने से यह समस्या बनी है| लोगो के द्वारा बताया गया नाले में कुछ लोग उसमें कचरा डाल देते है जिससे वह जाम हो जाता है और पानी की निकासी न होने के कारण नाले के जाल से कचरा निकलकर इधर उधर फैलने लगता है| बरसात के दिनों जगह-जगह नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इन दोनों वार्डों सहित बनभूलपुरा का सबसे बड़ा गंदे नाले का पानी मंडी वाईपास बड़े नाले में गिरता है बताते चले कि यहाँ इस गंदे पानी से वार्ड के लोगो सहित आसपास के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। इस रोड में नाले के ऊपर से कबरिंग की हुई है कुछ जगहों पर जाल भी लगाए गए है ।जबकि इसी नाले से शहर का अधिकांश घरों का पानी निकलता है| कई जगहों पर रुकावट के कारण पानी सड़क पर बहने लगता है। यह समस्या पिछले दो दशक से है लेकिन कोई निदान नहीं किया गया है| इसकी सफाई के प्रति नगर निगम प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है। शहर के किसी भी बनभूलपुरा हिस्से में नाले की साफ-सफाई होती है तो उजाला नगर में कचरा बाहर सड़क पर आ जाता है। कूड़े नाले में ओवर फ्लो होकर सड़क बहने लगता है। कूड़े का उठाव नहीं होने से आसपास के लोग भी बदबू से परेशान होते हैं।नाले की गंदगी सड़क में छोड़ देने से संक्रमण का खतरा बना रहता है। गर्मी के महीने में तो धूप में नाले की नाले से निकला कचरा सूख जाता है लेकिन ठंड के मौसम में इसका सूखना आसान नहीं रहता। इससे फैलती दुर्गंध से जहां आसपड़ोस के लोग और दुकानदार परेशान रहते। वहीं राहगीरों को भी परेशानी होती है। देखकर नहीं चले तो यह जूता-चप्पल में लगकर अलग मुश्किलें बढ़ा देता है। नाक पर रुमाल लेकर आवाजाही करने की नौबत बन आती है।