


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी बीती रात नशे में चूर तीन युवतियों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इन तीनो युवतियों ने रात में नशे में चूर होकर आने-जाने वाले लोगों को खूब परेशान किया और लोगों के साथ अभद्रता भी की। लाइन नबर 17 में ताज मस्जिद के निकट मेन रोड पर कुछ युवतियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि युवतियां नशे में थी और ऑल्टो कार में एक युवक के साथ जा रही थी तभी किसी बात को लेकर युवतियों में वहाँ से गुज़रने वाले एक ऑटो वाले के बीच कहासुनी हो गई स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे मामला रफादफा किया किन्तु कुछ देर बाद ही यही युवतियां कुछ लड़कों व महिला के साथ ई रिक्शा में लाठी डंडो से लैस होकर पहुचीं ओर वहां खड़े वाहनों व ऑटो पर टूट पड़ी व जमकर तोड़ फोड़ करते हुए गाली गलोच करते हुए हुई स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गई कुछ लोगो ने युवतियों के वीडियो भी बना लिया जो अब वाइरल हो रहा है स्थानीय लोगो ने थाना बनभूलपुरा में संयुक्त तहरीर देकर बताया कि यह युवतियां उजाला नगर की रहने वाली है और इनके खिलाफ पहले भी कई मामले है जिससे वहां के लोग इनसे व परिवार से स्थानीय लोग बहुत आतंकित रहते है तहरीर में यह भी उल्लेख है कि जबरन झगड़ा करना फिर अवैध वसूली करने इनका रोज़ का काम है एक पार्षद ने भी इनकी इन करतूतों की जानकारी दी है ।

