रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
वार्ड नंबर 54,
25 घरों में वर्षों से पानी नहीं पहुंच रहा।
चंदा इकट्ठा करके पानी का टैंकर मंगाते रहे अब तक क्षेत्रवासी।
हल्द्वानी कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से भी वार्ता कराई समाजसेवी बी सी पंत ने क्षेत्रवासियों की,
हल्द्वानी जल संस्थान की लापरवाही कहें या जनता की नासमझी।
आज हल्द्वानी वार्ड नंबर 54 हल्द्वानी स्कूल सेंट लोरेंस के सामने क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी बीसी पंत को अपने क्षेत्र में बुलाया अपनी जन समस्या बताएं और हल्द्वानी जल संस्थान के उच्च अधिकारियों से फोन से वार्ता भी कराई समाजसेवी बीसी पंत ने।
मैं सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत जनता से अपील करता हूं। विनम्र निवेदन करता हूं, कि इस तरीके की जो भी समस्या है। आप पहले सरकारी ऑफिस में जाएं और अपनी समस्या को वहां पर दिखाएं।
उसके बाद अगर उच्च अधिकारी जिम्मेदार अफसर विभाग के नहीं सुनते हैं तो सामाजिक संगठन को मजबूरन इसके लिए सरकार तक सूचना नाम सहित देंगे। और हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएंगे।
जनता का आप सबके सहयोग के लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। समाजसेवी बीसी पंत
सच के साथ जनता के साथ